Virender Sachdeva On AAP: दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारतीय जुडिशरी पर दिए गए बयान पर कहा कि ऐसी टिप्पणियां ‘बुद्धिहीन’ व्यक्ति ही कर सकता है.
Virender Sachdeva On AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों भारतीय जुडिशरी पर एक बयान जारी किया था, जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई जारी है. इस बयान पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल, वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीश पर और माननीय न्यायालय पर इस तरह की टिप्पणी करना शर्मनाक है. ऐसा एक मानसिक दिवालियापन वाला आदमी ही कर सकता है. इस देश में कानून का शासन है. इस देश में कानून से बढ़कर कुछ नहीं है. इस तरह की टिप्पणी करना काफी शर्म की बात है. अब सीधा-सीधा पूरी व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे हैं. क्योंकि केजरीवाल खुद भी एक संवैधानिक पद पर बैठ हुए है. इसका मतलब आप खुद खरीद फरोख्त करते हो. साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां ‘बुद्धिहीन’ व्यक्ति ही कर सकता है.
CM केजरीवाल ने बयान में क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनीं तो वे जुडिशरी को दबाव से मुक्त कर देंगे. साथ ही CM केजरीवाल ने कहा कि इससे उन्हें 5 जून को जेल से रिहा कर दिया जाएगा, क्योंकि उनके खिलाफ सभी मामले झूठे दर्ज हैं. बस फिर क्या था सीएम अरविंद केजरीवाल के इसी बयान पर सियासी घमासान मच गया. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 10 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी. सीएम केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है.
यहां भी पढ़ें : Pune Accident Case: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक भेज दिया गया बाल सुधार गृह