Swati Maliwal Assault: स्वाति मालीवाल ने ताजा ट्वीट में बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी के आला नेताओं पर हमला बोला है. कहा है कि ये लोग जानबूझकर झूठे आरोप लगा रहे हैं.
22 May, 2024
Swati Maliwal Assault Case : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर कथित तौर पर मारपीट मामले जांच जारी है. अब इस मामले की जांच SIT कर रही है. इस बीच पीड़ित स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के जरिये लगातार इशारों-इशारों में बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है. इस कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा है- ‘तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो. अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है.
Swati Maliwal Assault: किया जा रहा बदनाम
उन्होंने ताजा ट्वीट में लिखा है- कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है स्वाति मालीवाल के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं. उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है. ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ.’ इसी ट्वीट में उसने आगे लिखा है- ‘तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है.
Swati Maliwal Assault: आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी
स्वाति ने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है. आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है. बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है. किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए. मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती. दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है. मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है. इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी.
Swati Maliwal Assault: बिभव को मुंबई लेकर गई थी पुलिस
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को मंगलवार 21 मई को मुंबई ले गई थी और फिर वापस भी ले आई. पुलिस का इसको लेकर कहना है कि बिभव ने आईफोन फॉर्मेट करने से पहले उसका डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर कर दिया था. उसी डेटा को हासिल करना है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 5 STAR होटल के अंदर गई थी. आगे की जांच अब भी जारी है.
यह भी पढ़ें : Delhi Lok Sabha Elections: आतिशी ने बोला BJP पर हमला तो शिवराज सिंह ने कहा- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं