Haryana Farmers Protest: हरियाणा के पूर्व गृह एवं अनिल विज ने गांव पंजोखरा साहिब में चुनावी कार्यक्रम के दौरान रास्ते में अपनी गाड़ी रुकवाकर किसानों से मुलाकात की.
22 May, 2024
Haryana Farmers Protest: किसानों के विरोध पर हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कहना है कि उन्होंने फरवरी में विरोध और प्रदर्शन के दौरान पुलिस को फायरिंग का आदेश नहीं दिया था. अंबाला में भाजपा नेता अनिल विज ने उन्होंने फरवरी में खनौरी सीमा बिंदु पर प्रदर्शनकारी किसानों पर गोलीबारी का कोई आदेश नहीं दिया था, लेकिन चूंकि वह उस समय राज्य के गृह मंत्री थे, इसलिए वह इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं.
पुलिस गोलीबारी में हुई थी शुभकरण सिंह की मौत
दरअसल, अनिल विज ने यह बात तब कही जब किसानों ने मंगलवार को अंबाला छावनी के गांव पंजोखरा में उनकी कार रोकी. यहां वह भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए प्रचार करने गए थे और फरवरी में हुई घटनाओं के बारे में उनसे बात की. इस मौके पर किसानों ने मंत्री अनिव विज को बताया कि पंजाब के शुभकरण सिंह की कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई थी, जब फरवरी में किसान अपने “दिल्ली चलो” मार्च के दौरान खनौरी सीमा बिंदु पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इस बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर के पास रेल की पटरियों पर बैठे किसानों ने आखिरकार ट्रैक को खाली करने का निर्णय लिया है. किसान जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह से खाली कर देंगे. बावजूद इसके शंभू बार्डर के हाईवे पर किसानों का आंदोलन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा. किसानों ने पिछले महीने की 16 तारीख से रेल रोकाे आंदोलन शुरू किया था.
किसानों के आंदोलन से लोग परेशान
इसके बाद आंदोलन को 19 मई तक के लिए स्थगित भी कर दिया था. इस बीच अब किसानों ने ट्रैक को खाली करने का फैसला किया है. यहां पर बता कि आंदोलन के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित था. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से रोजाना हजारों ट्रेन यात्रियों को दिक्कत पेश आ रही है.
यह भी पढ़ें : शिवराज चौहान ने पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू को लेकर कह दी बड़ी बात, देश को तोड़ने का लगाया आरोप