Lok Sabha Election 2024: पांच चरणों की वोटिंग होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (22 मई) को हरियाणा में मोर्चा संभालेंगे.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. पांच चरणों की वोटिंग होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (22 मई) हरियाणा में मोर्चा संभालेंगे. राहुल गांधी यहां भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के लिए चरखी दादरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली है तो वहीं कांग्रेस ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इस सीट पर है कड़ा मुकाबला
चरखी दादरी से कांग्रेस ने राव दान सिंह को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस की नेता किरण चौधरी की नाराजगी इस सीट को लेकर हमेशा सामने आते रहती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि किरण चौधरी इस रैली में किस तरह से सामने आती हैं. इस सीट पर राव दान सिंह के सामने BJP के मौजूदा सांसद चौधरी धर्मवीर हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा.
पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे रैली
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (22 मई) को दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगे. दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 21 मई को प्रयागराज और वाराणसी में रैली की थी. जहां उन्होंने कहा कि मां गंगा ने काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने गोद ले लिया है. वहीं, पीएम बनारस में मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं से मिले और उनसे बात की.
यह भी पढ़ें : स्वाति मालिवाल मामले में दिल्ली LG की प्रतिक्रिया आई सामने, बोले- ऐसी घटनाएं दुनिया में भारत की छवि खराब करती हैं