Sambit Patra Controversial Statement: भगवान जगन्नाथ को लेकर अपनी ‘जुबान फिसलने’ के बाद लगातार विवाद में घिरे भारतीय जनता पार्टी के नेता और पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा ने माफी मांगने के साथ ही घोषणा की है कि वह मंगलवार से 3 दिनों तक उपवास रखकर प्रायश्चित कर रहे हैं.
21 May, 2024
Sambit Patra Controversial Statement: संबित पात्रा ने कहा था कि राज्य के सबसे प्रतिष्ठित देवता भगवान ‘जगन्नाथ’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं. गलती का एहसास होने पर संबित पात्रा ने स्पष्ट किया कि यह जुबान की फिसलन थी और वह यह कहना चाहते थे कि PM भगवान जगन्नाथ के एक उत्साही (भक्त) थे. संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- ‘गलती के लिए मैं भगवान श्रीजगन्नाथ के चरणों में माफी मांगता हूं. मैं इस गलती का प्रायश्चित करने के लिए अगले 3 दिनों तक उपवास करूंगा.’
Sambit Patra Comment : सीएम नवीन पटनायक ने संबित पात्रा की निंदा की
संबित पात्रा ने पिछले दिनों पुरी में मोदी के रोड शो के मौके पर भी कही. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के भक्त मोदी’ कहने की बजाय गलती से ‘मोदी के भक्त जगन्नाथ’ बोल दिया था. मामला तब और बिगड़ गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबित पात्रा के बयान की कड़ी निंदा की और BJP से भगवान जगन्नाथ को राजनीतिक विमर्श से ऊपर रखने की अपील की.
Sambit Patra Comment : जगन्नाथ भक्तों की आस्था को पहुंची ठेस
एक्स पोस्ट में पटनायक ने ओडिया ‘अस्मिता’ गौरव को ठेस पहुंचाने के लिए संबित पात्रा की आलोचना की. महाप्रभु यानी जगन्नाथ को किसी अन्य इंसान का ‘भक्त’ कहना भगवान का अपमान है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है और करोड़ों जगन्नाथ भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है.
यह भी पढ़ें : Chhapra Firing: छपरा में युवक की हत्या, हो सकता है इंटरनेट बैन; रोहिणी आचार्य बोलीं- डरे हुए हैं BJP के लोग