IPL 2024 : विमेंस प्रीमियर लीग के दौरान आरसीबी की महिला टीम भी एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई थी. ऐसा लग रहा था कि अब यह टीम किसी भी कीमत पर प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी.
20 May, 2024
IPL 2024 : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेऑफ पहुंचने के बाद विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने RCB मेंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने पर कहा की सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है. मंधाना ने कहा कि पुरुष टीम की स्थिति ऐसी है जैसी कि WPL में आरसीबी की थी.
महिला आरसीबी ने भी दिखाया था ऐसा कारनामा
मामला यह है कि विमेंस प्रीमियर लीग के दौरान आरसीबी की महिला टीम भी एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई थी. ऐसा लग रहा था कि अब यह टीम किसी भी कीमत पर प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी. दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद टीम ने एक भी मैच नहीं हारा और लगातार जीत के साथ RCB (विमेंस) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (पुरुष) ने यह कारनामा IPL 2024 में करके दिखाया है. साल 2024 में बेंगलुरु को कलकत्ता के हाथों एक रन से हार का सामना कर पड़ा था और उसके बाद टीम ने लगातार 6 मुकाबलों में दर्ज की. साथ ही टीम अब प्लेऑफ में अपना स्थान स्थापित कर चुकी है.
CSK को हराना था 18 रनों से मुकाबला
आरसीबी ने आखिरी लीग मुकाबला में चेन्नई को 18 रनों से हराना था और उन्होंने ये करके दिखा दिया. इस हार के साथ ही CSK टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं मुकाबले को देखने के लिए आरसीबी की विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना, रेणुका ठाकुर और श्रेयांका पाटिल जैसे खिलाड़ी पवेलियन में मौजूद थीं. मैच के बाद स्मृति मंधाना ने प्रतिक्रिया दी.
ऐसा प्रदर्शन करना काबिलेतारीफ है
स्मृति मंधाना ने कहा कि मुझे आज एहसास हुआ कि मैच खेलने से ज्यादा देखने का दबाव होता है. मुझे काफी खुशी हुई है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया और मैच अपने पक्ष में कर लिया. उन्होंने कहा कि मुझे ये मैच देखने के बाद आरसीबी वुमेंस की याद आ गई जब हम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते थे. जिस तरह से विमेंस टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की थी उसी तरह से पुरुष बेंगलुरु की कहानी भी लगभग वैसे ही दिख रही है. आप जब सबसे निचले स्थान पर हो और एक दम से प्लेऑफ में पहुंच जाओ तो यह काबिलेतारिफ करने वाली बात है.
ये भी पढ़ें- बीजिंग में अंतरराष्ट्रीय चाय संस्कृति महोत्सव हुआ आयोजित, 100 से ज्यादा ब्रांड किए गए पेश