PM Modi Exclusive Interview: 5वें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है.
20 May, 2024
PM Modi Exclusive Interview: सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के मतदान के बीच पीटीआई वीडियो को दिया प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू खूब चर्चा में है. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि उन्होंने कभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. BJP कभी भी उनके खिलाफ नहीं है.
PM बनने के लिए पैदा नहीं हुआ
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनका जन्म PM बनने के लिए नहीं, बल्कि कुछ करने के लिए हुआ है. उन्होंने यहां तक कहा कि मेरा मिशन अपने देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है. मैं कुछ करना चाहता हूं और इसके लिए जो करना पड़े वो मैं करता हूं. ये जनता की इच्छा है वो उन्हें PM बनाए या नहीं?
ब्रांड की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि लोग उनका जीवन देखते हैं. पीएम मोदी के काम को देखते हैं. एक इंसान 13 साल तक अच्छे राज्य (गुजरात) का मुख्यमंत्री रहा और फिर 10 साल प्रधानमंत्री रहा. उसकी 100 साल की मां सरकारी अस्पताल में आखिरी दिन बिताती है तो उस देश को ब्रांड की जरूरत नहीं है. इस विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तक कहा कि वो कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहे हैं. वो कांग्रेस के संविधान के खिलाफ काम करने पर बोल रहे हैं. बाबासाहेब अम्बेडकर और पंडित (जवाहरलाल) नेहरू सहित भारत के संविधान निर्माताओं ने निर्णय लिया कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. अब जब आप उससे मुंह मोड़ रहे हैं तो उन्हें बेनकाब करना मेरी जिम्मेदारी है.
सालों तक रहे गुजरात के CM
गौरतलब है कि करीब डेढ़ दशक तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बेहतर काम किया. इस वजह से उनकी काफी तारीफ भी होती है. इसके बाद साल 2013-14 में नरेन्द्र मोदी ने केंद्र की राजनीति में कदम रखा. फिर साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की और वो पीएम बने.
यह भी पढ़ेंः Exclusive Interview में बोले पीएम मोदी- BJP दक्षिण में बड़ा स्कोर बनाएगी, बनेगी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी