West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में 20 मई (सोमवार) को सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. इस पांचवें चरण में 42 लोकसभा क्षेत्र हैं, जिसमें 7 पर मतदान हो रहा है.
20, May, 2024
West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आरामबाग के रामचंद्रपुर इलाके में रविवार रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इसमें राजहाटी नंबर वन ग्राम पंचायत के उपप्रमुख तपन बाग सहित 4 BJP कार्यकर्ता घायल हो गए. BJP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत BJP की तरफ से संचालित है, इसलिए TMC के गुंडों ने उन पर हमला किया.
West Bengal Lok Sabha Election 2024: अंधेरे में छिपकर उपप्रमुख पर किया हमला
उपप्रमुख तपन बाग का कहना है कि रविवार देर रात लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर कुछ टीएमसी के कार्यकर्ता अंधेरे में छिपे हुए थे. मुझे देखकर वहां से बाहर आए और मुझ पर हमला कर दिया. मैंने उनसे कहा कि लोग जिसे वोट देना चाहते हैं उसे वोट देंगे. मेरे इतना कहते ही उन्होंने मुझे मारना शुरू कर दिया और मेरे साथ जो 3-4 लोग थे उन्हें भी पीटा गया.
West Bengal Lok Sabha Election 2024: TMC के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
वहीं, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस TMC के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इस मुद्दे पर लॉकेट चटर्जी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि पोलिंग बूथ में बैठे लोग खुद को तृणमूल का एजेंट कह रहे हैं. उनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं था और साथ ही लोगों को कह रहे हैं कि तृणमूल को वोट दें.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir News: जम्मू में कैंसर के मरीजों में भारी बढ़ोतरी, हेल्थ विभाग प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट की योजना बना रहा है