Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शहजादे के माओवादी भाषा के इस्तेमाल के कारण कोई भी उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचेगा.
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे के माओवादी भाषा के इस्तेमाल के कारण कोई भी उद्योगपति कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचेगा. झारखंड के जमशेदपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति को संरक्षण देने और लोकसभा सीटों को पैतृक संपत्ति मानने का भी आरोप लगाया.
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी. शहजादे माओवादियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और नए-नए तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह बयान कांग्रेस नेता की हालिया टिप्पणियों के बाद आया है. राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा था कि मैं पीएम मोदी से जब भी और जहां भी चाहें बहस करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह नहीं आएंगे.
‘कांग्रेस एक वसीयतनामा लिख रही है’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस और भारत शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जवाब देने की चुनौती देता हूं कि क्या वे अपने ‘शहजादा’ की उद्योग विरोधी भाषा से सहमत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक वसीयतनामा लिख रही है. वे संसद सीटों को खानदानी जयदाद (पैतृक संपत्ति) मानते हैं. इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस ने पिछले दो दशकों से उनकी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से राहुल गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी. वह हाल ही में राज्यसभा में पहुंची हैं.
‘सेना को भी नहीं बख्शा और उसकी जमीन हड़प ली’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, यह कोयला और 2जी घोटालों सहित कई घोटालों में शामिल रही है. झामुमो और कांग्रेस को उद्योगों की कोई चिंता नहीं है. झारखंड अपने समृद्ध संसाधनों के बावजूद ढेर सारे उद्योगों के लिए जाना जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं के पास काला धन है. उन्होंने सेना को भी नहीं बख्शा और उसकी जमीन हड़प ली. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में सड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि वह राज्य में भ्रष्ट नेताओं से लूटा हुआ सार्वजनिक धन वसूल करेंगे और इसे गरीबों को लौटा देंगे. बता दें कि कुल 18.41 लाख मतदाताओं वाली जमशेदपुर सीट पर 25 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने केजरीवाल के घर से CCTV DVR किया जब्त, सौरभ भारद्वाज ने कहा- जब कैमरा ही नहीं है तो फुटेज कैसे डिलीट होगी