Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा है. झारग्राम लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद कुंअर हेम्ब्रम ने टीएमसी का दामने थाम लिया है .
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा है. झारग्राम लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद कुंअर हेम्ब्रम ने टीएमसी का दामने थाम लिया है. बता दें कि जिस दिन पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली है, उसी दिन उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला कर लिया. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC हुए शामिल
कुंअर हेम्ब्रम एक चुनावी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में टीएमसी में शामिल होने के तुरंत बाद हेम्ब्रम ने कहा कि वह टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं, एक संक्षिप्त बयान में टीएमसी ने कहा कि जिस दिन नरेन्द्र मोदी बंगाल में सभा कर रहे हैं, उसी दिन BJP के निवर्तमान सांसद कुंअर हेम्ब्रम अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.
टिकट कटने से थे नाराज
वहीं, BJP के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने हेम्ब्रम के पार्टी छोड़ने के फैसले के महत्व को कम करते हुए कहा कि उनके जाने से BJP पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा. हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जो टिकट के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए काम करते हैं. किसी को भी नामांकित करना पार्टी का निर्णय है. मालूम हो कि हेम्ब्रम ने BJP के टिकट पर झारग्राम से 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था, लेकिन इस साल पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. शायद पार्टी के इसी फैसले स नारज हो कर उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया.
यह भी पढ़ें : Terrirost Attack In Jammu And Kashmir: आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा- इंटरनेशनल एजेंसियों को करनी चाहिए जांच