Home National Terrirost Attack In Jammu And Kashmir: आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा- इंटरनेशनल एजेंसियों को करनी चाहिए जांच

Terrirost Attack In Jammu And Kashmir: आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा- इंटरनेशनल एजेंसियों को करनी चाहिए जांच

by Live Times
0 comment
Terrirost Attack In Jammu And Kashmir

Terrirost Attack In Jammu And Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार (19 मई) को जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमलों पर कहा कि इनकी जांच इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों से जांच करनी चाहिए.

19 May, 2024

Terrirost Attack In Jammu And Kashmir: लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले बारामूला में आतंकवादियों ने 19 मई रात कश्मीर में दो जगह पर हमले किए. दरअसल, बारामूला में पांचवें दौर में 20 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुई फायरिंग में पूर्व सरपंच एजाज अहमद की मौत हो गई है, जबकि अनंतनाग में राजस्थान से घूमने आए टूरिस्ट कपल भी घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

कपल को बनाया निशाना

आतंकियों ने शोपियां में BJP नेता की हत्या कर दी और अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था. यहां जयपुर के कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

‘इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों को करनी चाहिए जांच’

इस पूरी घटना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने 19 मई को जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमलों पर कहा कि इनकी जांच इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों से जांच करनी चाहिए, एक तरफ लोकसभा के चुनाव दूसरी तरफ ये अंतरी हमले. इतना ही नहीं फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कितने साल से 370 खत्म हो गया है. क्या आंतकवाद बंद हुआ? बंद हुआ पूछिए उनसे जो दिल्ली में राज करते हैं. क्या बंद हूुआ? कौन मरे? एक बेगुनाह बीजेपी का सरपंच रिटायर्ड हुआ क्या उसको हक नहीं है उसे जिंदा रहने का? ये तो आजाद मुल्क है इसमें तो हर कोई पार्टी उठ सकती है. इसकी तहकीकात होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव से पहले होम वोटिंग का दौर जारी, वरिष्ठ और दिव्यांग वोटरों के घर पहुंची टीम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00