Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लगातार गर्म हवाएओं के चलने से हालात और बिगड़ने लगे हैं. श्री गंगानगर जिले के साथ साथ राजस्थान के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
19 May, 2024
Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का कहर सातवें आसमान पर है. लगातार चल रही गर्म हवाएओं के चलने से लोगों की हालात काफी बिगड़ने लगी है. इस पर डॉक्टरों का कहना है कि घर से बाहर निकलने वाले लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है.इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य अजय सिंगला का कहना है कि सबसे पहले तो घर से जब भी निकले कुछ खाना खाके निकले, खाली पेट घर से बाहर ना जाएं. पूरी बाजू के कपड़े पहने, सबसे ज्यादा सिर ढक कर रखे, बार बार नींबू पानी या कुछ लिकवीड लेते रहे, और अगर किसी का जी घबराना या जी मचलाना, बेहोशी होना चक्कर इस तरह के लक्षण आए तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें.
Rajasthan Weather: गर्मी से इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी परेशान
श्रीगंगानगर में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसानों के साथ साथ पशु-पक्षी का भी हाल-बेहाल हैं. जिले में स्काउट और गाइड ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर फीडर लगाकर उन्हें बचाने की मुहिम शुरू की है. बीकानेर संभाग प्रभारी के स्काउट व गाइड साहिल का कहना है कि पूरे प्रदेश में परिण्डा-दाना’ अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत श्री गंगानगर के अंदर अभी तक समस्त लगभग स्कूल और यहां के सरकारी कार्यालय में उनमें परिण्डा लगाए जा रहे हैं. जिसके तहत अब तक लगभग 5000 परिण्डे लगाए जा चुके हैं.
Rajasthan Weather: गर्मी का कहर सातवें आसमान पर
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक देश में मई के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने की आशंका लगातार बनी हुई है. इसके साथ-साथ लू भी लगातार चलती रहेंगी और फिलहाल राहत के लिए कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Jabalpur: जबलपुर रेलवे डिविजन में वेंडरों के लिए वर्दी, हर स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग निशान