Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है और किसी सीट पर तो मुकाबला त्रिकोण हो गया है.
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार शनिवार को थम गया है. 20 मई को होने वाले इलेक्शन में मतदान 6 राज्यों में होगा. जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7), बिहार (5), महाराष्ट्र (13), झारखंड (3), ओडिशा (5) और दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1) की 49 सीटों पर मतदान होना है. वहीं राज्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव में 144 प्रत्याशी मैदान में है.
सुर्खियों में बनी रायबरेली लोकसभा सीट
रायबरेली लोकसभा सीट का चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. यहां से एक तरफ कांग्रेस ने राहुल गांधी को मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर BJP ने मौजूदा मंत्री दिनेश सिंह को टिकट दिया है. अब भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश सिंह को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रायबरेली पांच दशक से कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां पर फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और फिर सोनियां गांधी इस सीट से चुनाव जीतते आए हैं. इस बार कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को इस सीट से मौका दिया है. आपको बताते चले कि साल 2019 के लिए लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी भारी संख्या में वोट हासिल कर लोकसभा पहुंची थी और इस संसदीय सीट पर पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें मुख्य रूप से बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहार है.
अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस को चुनौती
अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस परिवार के लिए काफी अहम मानी जाती रही है. क्योंकि यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सांसद जीतते हुए आते हैं. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में BJP नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. इसके बाद से लगातार यह सीट काफी चर्चाओं में आ गई है और लोगों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या राहुल गांधी एक बार फिर इस सीट चुनाव लड़ेंगी. जबकि इस बार कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान पर उतारा है और भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी पर एक बार फिर भरोसा जताया है. राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने इस सीट पर प्रचार करने के लिए एक पूरी फौज उतार दी है. बता दें कि राहुल गांधी इस सीट पर तीन बार सांसद चुने गए थे जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरान ने राहुल गांधी को इस सीट से हरा दिया था. लेकिन अब उनका मुकाबला कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से होने वाला है.
लखनऊ सीट पर मौजूदा सांसद रक्षा मंत्री सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से तीसरी बार बार मैदान में है. वहीं उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी (SP) ने विधायक रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सरवर मलिक को टिकट दिया है. BSP लोकसभा चुनाव में भले ही इतनी एक्टिव नजर नहीं आ रही है लेकिन वह SP के वोटबैंक में सेंधमारी कर सकती है और इसका फायदा कहीं न कहीं BJP को मिलेगा. वैसे देखा जाए तो लखनऊ वर्तमान समय में BJP का गढ़ बन गया है और यहां से दो बार राजनाथ सिंह पहले भी लोकसभा चुनाव जीत सकें हैं.
फैजाबाद लोकसभा सीट
भारतीय जनता पार्टी ने दो बार सांसद लल्लू सिंह को टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है. SP के पूर्व मंत्री आनंद सेन को टिकट नहीं मिलने के कारण उनके भाई पूर्व आईपीएस अरविंद सेन मैदान में आ गए हैं. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने सच्चिदानंद पांडेय पर भरोसा जताया है. अब इस सीट से SP और BJP की सीधा लड़ाई में BSP और CPI की भी एंट्री हो गई है.
कैसरगंज लोकसभा सीट बनी हॉटसीट
साल 2014 से इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के बृजभूषण शरण सिंह का कब्जा चला आ रहा है. लेकिन इस बार पार्टी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह पर हाथ आजमाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने वकील भगत राम मिश्रा को मैदान में उतारा ब्राह्मण बहुल इलाके में BJP को दिक्कत में डाल दिया है. BSP ने भी ब्राह्मण के चेहरे के रूप में नरेंद्र पांडेय को मौका दिया है. इस चेहरे के साथ कैसरगंज में ये लड़ाई त्रिकोण हो गई है.