17 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। जहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद देश के लोगों से ये सुनने का अवसर है कि जैसा मैंने कहा था वैसा हुआ कि नहीं। पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को अपने लिए एक कसौटी और परीक्षा बताया।
पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की वर्षा
प्रधानमंत्री के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम जब अपने काफिले के साथ सड़क पर निकले तो सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ
वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ हो रहा है। 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी यहां ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पीएम मोदी देंगे कई सौगात
पीएम मोदी इस दौरे पर काशी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी ने अपना काफिला क्यों रुकवाया ?
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान एक मौका ऐसा आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। दरअसल नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।