Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में शनिवार रात हुए दो आतंकवादी हमलों की BJP ने अब निंदा की है. BJP के शोपियां जिला प्रभारी सज्जाद अहमद रैना ने कहा कि ये आतंकियों की हताशा है क्योंकि कश्मीर में पहली बार शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं.
19 May, 2024
Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में दो अलग-अलग फायरिंग की घटना सामने आई है. शोपियां में आतंकियों ने BJP नेता की हत्या कर दी है. वहीं, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को गोली मार दी गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत काफी नाजुक है. जम्मू कश्मीर में शनिवार रात हुए दो आतंकवादी हमलों की BJP ने अब निंदा की है. BJP के शोपियां जिला प्रभारी सज्जाद अहमद रैना ने कहा कि ये आतंकियों की हताशा है क्योंकि कश्मीर में पहली बार शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं. यहां के लोगों ने आतंकवाद को अलविदा कह दिया है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा यह चिंता का विषय है
वहीं, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘हम पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय, यह देखते हुए कि दक्षिण चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई, चिंता का कारण है. यह चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विशेष रूप से भारत सरकार लगातार यहां सामान्य स्थिति के दावे कर रही है.’
कश्मीर में दो जगह पर हमले हुए
बता दें कि लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले बारामूला में आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो जगह पर हमले किए. शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुई फायरिंग में पूर्व सरपंच एजाज अहमद की मौत हो गई, जबकि अनंतनाग में राजस्थान से घूमने आए टूरिस्ट कपल घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था. यहां जयपुर के कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है.दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बारामूला में पांचवें दौर में 20 मई को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault Case : अरविंद केजरीवाल का एलान, सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, कर लो गिरफ्तार