Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 32 साल के शख्स ने एकतरफा प्रेम के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुदकुशी कर ली.
19 May, 2024
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक 32 साल के शख्स ने एकतरफा प्रेम में महिला और उसके बेटे समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी. उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली, मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जिला सलिहा थाना एरिया के थरगांव का है, मनोज साहू ने एकतरफा प्रेम में मीरा साहू (30), उसके पांच साल के बेटे आयुष, मीरा के पिता हेमलाल साहू (55), मां जगमोती साहू (50) और बहन ममता साहू (35) की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को फांसी लगा लिया.जब ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना हुआ. इसके बाद में पुलिस दल ने शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
Chhattisgarh Crime News: रात को कुल्हाड़ी लेकर घर घुसा था अपराधी
अधिकारी एसपी पुष्कर शर्मा ने आगे की जानकारी में बताया कि परिवार के 5 सदस्यों के शवों को एक घर से बरामद किया गया. शवों पर कुल्हाड़ी से मारे जाने के निशान पाएं गए हैं. मनोज का शव उसी परिसर में लटका मिला. मनोज साहू थरगांव का ही निवासी है.अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि मनोज बीती रात कुल्हाड़ी लेकर हेमलाल साहू के घर में घुसा. परिवार के सदस्य सो रहे थे तब उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसी घर के एक कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर खुद की जान ले ली.
Chhattisgarh Crime News: साल 2017 में पहले भी हुआ विवाद
अधिकारी एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि मनोज गांव में दर्जी का काम करता था. वो मीरा से एकतरफा प्यार करता था। मनोज ने पूर्व में मीरा को विवाह का प्रस्ताव दिया था, जिसे मीरा ने अस्वीकार कर दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2017 में मीरा ने कथित तौर पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जारी है.
यह भी पढ़ें : MP Indore BSF Museum: इंदौर में बीएसएफ के म्यूजियम में 14वीं सदी तक के दुर्लभ हथियार