Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट शामिल हैं. एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर 2014 से यहां के सांसद हैं. इस बार उन्होंने चुनाव से दूरी बना ली है, क्योंकि उद्धव गुट की शिवसेना में शामिल उनके बेटे अमोल कीर्तिकर को महाविकास अघाड़ी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है.
18 May,2024
देश की आर्धिक राजधानी मुंबई में 3 दशक से भी अधिक समय तक ब्रांड ठाकरे का सिक्का चला करता था. एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर 2014 से यहां के सांसद हैं. लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव से दूरी बना ली है, क्योंकि उद्धव गुट की शिवसेना में शामिल उनके बेटे अमोल कीर्तिकर को महाविकास अघाड़ी ने यहां से उम्मीदवार चुना है. वहीं शिंदे गुट ने यहां विधायक रवींद्र वायकर को सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति का उम्मीदवार बनाया है. मार्च में शिंदे गुट में शामिल होते समय उन्होंने ईडी (ED) के दबाव की बात कही थी.
Lok Sabha Election 2024: रवींद्र वायकर PM मोदी के नाम पर मांग रहे हैं वोट
उद्धव और शिंदे गुट के उम्मीदवारों में भिड़त में सबसे खास बात ये है कि दोनों के खिलाफ ईडी (ED की जांच चल रही है. PM मोदी के नाम पर वोट मांग रहे रवींद्र वायकर को जीत का पूरा भरोसा है. वहीं, ट्रैफिक और डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर फोकस कर रहे महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को भी वोटरों का साथ मिलने का भरोसा है. उधर, इलाके के लोग महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर चिंता जता रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: सुनिल दत्त के बाद बेटी चुनावी मैदान में
वर्ष 1999 में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील दत्त ने इस सीट पर कब्बा कर लिया था. उन्होंने साल 2004 चुनाव में भी जीता था. इसके बाद 25 मई को उनका निधन हो गया. वहीं साल 2005 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सुनिल दत्त की बेटी प्रिया दत्त को चुनावी मैदान में उतारा गया था. इसके बाद प्रिया दत्त यहां से विजय हुईं थी. साल 2009 के चुनाव में कांग्रेस से गुरुदास कामत यहां पर सांसद बने. साल 2014 में हुए आम चुनाव में BJP शिवसेना गठबंधन मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर हावी हो गई. इसके बाद चुनाव शिवसेना ने गजानन कीर्तिकर को टिकट दे दिया. इस पर वह विजय होकर संसद भवन पहुंचे, और फिर साल 2019 में वह सांसद बने. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट समेत महाराष्ट्र की 13 सीटों पर पांचवें राउंड में 20 मई को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें : Atishi की प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्वाति मालीवाल का बयान आया सामने, कहा- ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है