16 सितंबर 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने एक तीर से दो निशाना साधते हुए कहा कि जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब शुरू होती है ‘मोदी की गारंटी’। पीएम ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिहाज से छोटे शहरों का विकास अहम है। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए ये बातें कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है।
पीएम ने कहा कि एक महीने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों और शहरों तक पहुंच गई जिसमें ज्यादातर छोटे कस्बे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है और मोदी की गारंटी बाकी सभी से उम्मीद खत्म होने के बाद शुरू होती है। प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर वार करते हुए आजादी के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ बड़े शहरों तक ही सीमित था, लेकिन भाजपा सरकार छोटे शहरों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
जिससे विकसित भारत की नींव मजबूत होगी। पीएम ने कहा भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी है। लेकिन सच्चाई यह है कि आज उस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथ में ले ली है। मोदी ने पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।