Ministry of External Affairs: विदेश मंत्रालय ने लाओस और कंबोडिया की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
17 May, 2024
Ministry of External Affairs: विदेश मंत्रालय ने लाओस और कंबोडिया की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि यह बात ध्यान में आई है कि लाओस और कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों के फर्जी वादों से आकर्षित होकर भारतीय नागरिक मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं. इन भारतीय नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियां करने के लिए मजबूर किया जाता है. रोजगार के लिए लाओस और कंबोडिया जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को सतर्क किया जाता है कि वे केवल ऑथोराइज्ड एजेंटों के माध्यम से ही ऐसा करें.
भारतीय दूतावास को भी कर सकते हैं संपर्क
मंत्रालय ने कहा कि आपको यह भी सलाह दी जाती है कि कंबोडिया में भावी नियोक्ता की पृष्ठभूमि की गहन जांच की जाए. आप भारतीय दूतावास को भी संपर्क कर सकते हैं. cons.phnompenh@mea.gov.in या फिर yisa.phnompenh@mea.gov.in पर भी आप जा सकते हैं.
250 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू
एडवाइजरी में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय लगातार इस मामले पर सक्रियता से निगरानी रख रही है और काम कर रही है. इसके साथ ही जो भी लोग वहां फंसे हुए हैं, उनको लगातार मदद देने का काम भी किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कंबोडियन अथॉरिटीज़ के साथ मिलकर वहां फंसे लगभग 250 भारतीयों को रेस्क्यू भी किया था. सभी लोगों से जबरन साइबर फ्रॉड करवाया जा रहा था. कुछ दिनों पहले ही इंडियन एक्सप्रेस ने यह दावा किया था कि कंबोडिया में 5000 भारतीय लोगों को उनकी मर्जी के खिलाफ न सिर्फ वहां रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है बल्कि उनसे जबरन साइबर धोखाधड़ी भी करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ‘लालू जी का लड़का 10वीं पास भी नहीं है’, प्रशांत किशोर जनता से बोले- MA पास करके तुम्हारा बच्चा बेरोजगार है