Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने 17 मई को अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘चार्जशीट’ जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मिलकर दिल्ली के लोगों को लूटा है.
Swati Maliwal Tweet : कथित दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में अंतरिम जमानत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं, एक तरफ तो सीएम को जनता का साथ मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाज के घर पर मारपीट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सीएम पर हमला बोला है, इसी कड़ी में अब प्रदेश BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है.
वीरेंद सचदेवा का AAP पर हमला
दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में सीएम केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया है. साथ ही कांग्रेस और AAP लूट में भागीदार है. इस आरोप-पत्र में पिछले नौ सालों में AAP ने किस तरह से दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है, किस तरह से दिल्ली में भ्रष्टाचार का शासन चला है, किस तरह से दंगाइयों और राष्ट्रद्रोहियों को सम्मान देने का काम चला है और किस तरह से कांग्रेस ने घुटने टेकते हुए आम आदमी पार्टी के साथ लूट का बंधन किया है. पिछले नौ सालों में वो शराब का घोटाला हो, किस तरह से जब कोविड में पूरे देश की जनता और दिल्ली की जनता विशेष रूप से त्रस्त थी, उस समय दिल्ली की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथी किस तरह से शराब नीति बदलकर पैसा कमाया जा सके? उसकी भूमिका बना रहे थे.
स्वाति मालीवाल ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीटर हेंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था – ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं. BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें’.
‘राजनीतिक हिटमैन ने की खुद को बचाने की कोशिश’
दूसरा ट्वीट – ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी’.
यह भी पढ़ें: मारपीट के मामले में Swati Maliwal बयान दर्ज करने गईं तीस हजारी कोर्ट, एक्शन मोड में आया NCW