Bihar Lok Sabha Elections 2024 : RJD नेता मीसा भारती ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में BJP के प्रचार अभियान से JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार की अनुपस्थिति यह संकेत दे सकती है कि वह भाजपा से नाराज हैं.
Misa Bharti On Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बिहार में आगामी 20 मई को सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी में मतदान होना है. इस बीच कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व में बने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल के नेता एक-दूसरे पर अधिक हमलावर हैं. इस कड़ी में RJD नेता मीसा भारती ने कहा है कि BJP के प्रचार अभियान से नीतीश कुमार की अनुपस्थिति दर्शाती है कि वह पार्टी से नाराज हैं.
Bihar Lok Sabha Elections 2024 :बीमार भी हो सकते हैं नीतीश कुमार
मीसा भारती से जब भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान में नीतीश कुमार की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि वह अस्वस्थ हैं, इसलिए एक कारण यह हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दूसरा कारण यह है कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो कर रहे थे, उसी दिन पटना में नीतीश कुमार से ‘तीर’ (जद(यू) का चुनाव चिन्ह) छीन लिया गया और उन्हें ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) सौंप दिया गया, शायद वह इसी बात से नाराज हैं.
Bihar Lok Sabha Elections 2024 :वाराणसी के रोड शो से भी नदारद थे नीतीश कुमार
यहां पर बता दें कि बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाराणसी में प्रधानमंत्री के साथ पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाह और जीतन राम मांझी जैसे राज्य के गठबंधन सहयोगी तो थे, लेकिन वह नहीं थे.
Bihar Lok Sabha Elections 2024 :मोदी के रोड शो में असहज थे नीतीश कुमार
कई समाचार आउटलेटों का दावा है कि नीतीश कुमार को रविवार को पटना में मोदी के रोड शो में उनके साथ हुए व्यवहार पर दुख हुआ, जब जद (यू) अध्यक्ष को पीएम के पास चुपचाप खड़ा किया गया था, क्योंकि उन्होंने भीड़ को देखकर हाथ हिलाया था और कुछ चैनलों को साक्षात्कार के लिए बाध्य किया था.