Home Crime पटना के नामी स्कूल के नाले में मासूम का मिला शव, गुस्‍साए लोगों ने स्कूल को कर दिया आग के हवाले

पटना के नामी स्कूल के नाले में मासूम का मिला शव, गुस्‍साए लोगों ने स्कूल को कर दिया आग के हवाले

by Rashmi Rani
0 comment
Patna Tiny Tot Student Murder

Patna Tiny Tot Student Murder: बिहार की राजधानी पटना के स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में एक 4 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

17 May, 2024

Patna Tiny Tot Student Murder: बिहार की राजधानी पटना के स्कूल टिनी टोट एकेडमी के पास नाले में एक 4 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. परिवार के लोगों का कहना है कि आयुष गुरुवार को स्कूल गया था और स्कूल खत्म होने के बाद वो ट्यूशन चला जाता था, लेकिन जब देर शाम वो घर नहीं लोटा तो उसे खोजना शुरू किया. जब परिवार के लोग स्कूल पहुंचे तो बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ.

गुस्साए लोगों ने स्कूल में लगा दी आग

गुस्साए लोगों ने स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की और पूरे स्कूल को आग के हवाले कर दिया. आग ने तुरंत ही विकराल रूप धर लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
बच्चे की हत्या से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पट्रोल पंप के पास टायर जलाकर जाम कर दिया. जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रिंसपल ने पहले कर दिया था इंकार

गुरुवार को मासूम सुबह 6 बजे स्कूल गया था, लेकिन शाम 5 बजे तक भी जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को गुमुशदगी की शिकायत दी. वहीं, बच्चे के चाचा का कहना है कि शुरूआत में प्रिंसपल ने उसके स्कूल आने से ही इंकार कर दिया था. जब सीसीटीवी दिखाया गया तो उसमें 10 मिनट का फुटेज गायब था.

10 मिनट का फुटेज था गयाब

उन्होंने बताया कि स्कूल के ड्राइवर का कहना है कि उसने बच्चे को स्कूल में छोड़ दिया था और CCTV कैमरे में भी दिख रहा है कि हमारा बच्चा सुबह 11.49 बजे स्कूल में ही था. जिसके बाद 10 मिनट का फुटेज था ही नहीं है और गटर वाले रूम का CCTV कैमरे का फुटेज गायब था. जब हमने उस रूम में जाकर रात 3 बजे के करीब गटर खोल कर देखा तो मेरे भतीजे का शव वहां था.

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal: हाथों में चूड़ियां लेकर CM आवास के बाहर BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन, निशाने पर केजरीवाल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00