Whether Update In Election : सर गंगा राम अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ. पूजा खोसला ने हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने लोगों से गर्मी से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है.
Whether Update In Election : एक तरफ लोकसभा चुनाव जारी है, तो दूसरी तरफ गर्मी का सीतम और साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग भी होनी है, ऐसे में लोगों के लिए मतदान करना काफी हो गया है, जिसके चलते हीटवेब का अलर्ट दिल्ली में होने वाली वोटिंग से कुछ दिन जारी हुआ है. 16 मई को दिल्ली में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विभाग India Meteorological Department के मुताबिक, 17 मई को दिल्ली में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ये इस गर्मी में दिल्ली का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.
8 मई को रहा सबसे गर्म दिन
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इससे पहले 8 मई को सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया था, तब पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर था. 16 मई का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. दिन के दौरान उमस 25 प्रतिशत से 65 प्रतिशत के बीच रही. IMD के सात दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, लू के हालात तब पैदा होते हैं जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा होता है.
पिछले साल के मुकाबले बढ़ा पारा
पिछले साल दिल्ली में मई में लू नहीं चली थी. पिछले साल मई महीने का सबसे ज्यादा तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस था. IMD के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 के मई महीने में राजधानी में चार दिन हीटवेव चली थी और अब 17 मई को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
डॉक्टर से जानिए गर्मी से बचने के उपाय
भीषण गर्मी की मार को देखते हुए सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) की उपाध्यक्ष डॉ पूजा खोसला ने लोगों को हीटवेव से बचने के सुझाव भी दिए है. उन्होंने कहा है कि अब अगले कुछ दिनों में अगर हम सतर्क नहीं रहे तो लू के मामले बढ़े सकते हैं. सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. मीडिया समेत अलग-अलग चैनल जागरूक कर रहे हैं. डाक्टर के तौर पर हम लोगों को खुद की देखभाल करने के लिए कह रहे हैं, ताकि गर्मी के प्रकोप को कम किया जा सके और इससे बचा जा सके.
यह भी पढ़ें : Weather Update : केरल में तेज बारिश, IMD ने कई जिलों के लिए जारी किया Orange Alert, जानें- कब-कब होगी बारिश