Democracy In America: राष्ट्रपति जो बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार नीरा टंडन वार्षिक शिखर सम्मेलन और इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट समारोह में भाग लेने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं.
दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होना है. नवंबर, 2024 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके कुछ महीनों के बाद अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. अब यह करीब-करीब तय हो गया है कि इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 2024 में मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच होगा. इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार नीरा टंडन का कहना है कि इस साल वास्तविक सवाल, जिसका भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, यह है कि क्या हम एक मजबूत, बहु-जातीय, बहु-धार्मिक लोकतंत्र बने रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब अमेरिकी सपने का हिस्सा हैं. वह वार्षिक शिखर सम्मेलन और इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं.
सबकी भागीदारी शामिल
बता दें कि इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट का दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम गुरुवार को समाप्त हुआ. इस मौके पर व्हाइट हाउस में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों का जिक्र करते हुए नीरा टंडन ने कहा कि इस प्रशासन में नेतृत्व करने की हमारी क्षमता इसलिए है क्योंकि बहुत सारी आवाजें हैं और बहुत सारे लोग राजनीति और नीति से जुड़े हुए हैं.
राजनीतिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोग हों शामिल
दरअसल, व्हाइट हाउस के एक उच्च अधिकारी ने भारतीय-अमेरिकियों से पूछा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 6 महीने बाद मतदान होने वाला है. य़ह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अमेरिका में मजबूत, बहु-जातीय के साथ-साथ बहु-धार्मिक लोकतंत्र बना रहेगा. इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन की घरेलू नीति सलाहकार नीरा टंडन ने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना भी महत्वपूर्ण है.
US ने हमेशा प्रगति को सराहा
भारतीय-अमेरिकी नेता नीरा टंडन ने कहा कि पिछले कई दशकों में उनका अनुभव अवसरों को बढ़ाने का रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह वास्तव में आभारी हैं कि इस देश ने उनकी प्रगति का स्वागत किया है. उन्होंने व्हाइट हाउस में काम करने को लेकर खुद को भाग्यशाली महसूस करने की बात कही, जो भारतीय अमेरिकियों और सभी अमेरिकियों के लिए मायने रखते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जिम्मेदारी का हिस्सा यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि हमारे बच्चों को अमेरिका में हमसे ज्यादा अवसर मिलें.