Swati Maliwal Assault Case: मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर से AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर हमलावर है.
17 May, 2024
Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मुखर हो गई है. शुक्रवार सुबह भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर ‘चूड़ियां’ दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह अलग बात है कि स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति नहीं करे और देश के मुद्दे अहम हैं, स्वाति मालीवाल नहीं.
आखिरकार स्वाति ने तोड़ी चुप्पी: वीरेंद्र सचदेवा
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आखिरकार स्वाति मालीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की है.
अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल
इसके साथ ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से एक ही सवाल पूछना चाहता हूं. जब आपके आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ ऐसी घटना घटी तो आप उस समय घर में मौजूद थे, आपने एक महिला पर अत्याचार क्यों होने दिया? आपने इसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? आप इस पर चुप क्यों हैं? आपको तुरंत विभव को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए. पूरा देश, पूरा समाज स्वाति मालीवाल और हर उस महिला के साथ खड़ा है जिसके साथ ऐसी घटना होती है.
यहां पर बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कल देर रात मेडिकल जांच के बाद दिल्ली के एम्स से निकल रही हैं.
स्वाति मालीवाल ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ हुए ‘हमले’ के संबंध में दिल्ली पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया है.