Senior Advocate Kapil Sibal: राज्यसभा सदस्य और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीत लिया है. कपिल सिब्बल ने 1066 वोट हासिल किए, जबकि प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को सिर्फ 698 वोट मिले.
Senior Advocate Kapil Sibal: देश के जाने-माने सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) का अध्यक्ष चुना गया. एससीबीए के चुनाव गुरुवार को हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, सीनियर एडवोकेट आदिश सी. अग्रवाल, प्रदीप कुमार राय, प्रिया हिंगोरानी, त्रिपुरारी रे और नीरज श्रीवास्तव ने एससीबीए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन कपिल सिब्बल को एससीबी का अध्यक्ष चुना गया है.
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं
सूत्रों के मुताबिक, कपिल सिब्बल को 1,000 से ज्यादा वोट मिले, जबकि प्रदीप कुमार राय को सिर्फ 650 से ज्यादा मतों से ही संतोष करना पड़ा. यहां पर बता दें कि हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएट कपिल सिब्बल 1989-90 के दौरान भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल थे. इतना ही नहीं, उन्हें 1983 में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था.
कई बार एससीबी अध्यक्ष रह चुके हैं कपिल सिब्बल
इसके बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (United Progressive Alliance) सरकार में मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने 1995 और 2002 के बीच 3 बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.
जयराम रमेश ने भी दिया बयान
इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के सुप्रिम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने को उदारवादी और लोकतांत्रिक ताकतों की जीत करार देते हुए कहा कि ये देश में जल्द होने जा रहे बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ है.
जानिये अहम बातें
- दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए किया और विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली.
- उच्च शिक्षा की कड़ी में उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से इतिहास में एमए किया.
- कपिल सिब्बल 1972 में बार एसोसिएशन में शामिल हुए और फिर इसके बाद वर्ष 1973 में वह भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए चुने गए.
- हार्वर्ड लॉ स्कूल में दाखिला लिया और यहां से एलएलएम की डिग्री ली
- वर्ष 1998 में कपिल सिब्बल पहली बार बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा सदस्य बने.
- कपिल सिब्बल ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. यहां से 2004 और 2009 में जीतकर सांसद बने.
- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में कपिल सिब्बल ने केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया.
- वह 1995-1996, 1997-1998 और 2001-2002 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. इससे पहले वह वर्ष 1994 में संसद में पेश होने वाले एकमात्र वकील बने.
- कपिल सिब्बल को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
- कपिल सिब्बल ने वर्ष 1973 में नीना सिब्बल से शादी की. 2000 में स्तन कैंसर से उनकी मौत हो गई.
- पहली शादी यानी नीना से उनके दो बेटे अमित और अखिल हैं और दोनों ही पेशे से वकील हैं.
- वर्ष 2005 में कपिल सिब्बल ने प्रोमिला सिब्बल से शादी की.
- कपिल सिब्बल के भाई कंवल सिब्बल भारतीय विदेश सेवा के एक सेवानिवृत्त शीर्ष राजनयिक और भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं.