Heeramandi: The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) की चर्चा देश के साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रही है.
17 May, 2024
Heeramandi: The Diamond Bazaar: निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी छाई हुई है. आम दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बस इसी की चर्चा हो रही है. संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) ने जब से दर्शकों के बीच दस्तक दी है, तभी से यह खूब चर्चा में है. इस बीच इस पीरियड ड्रामा सीरीज की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है. उधर, पाकिस्तान में दर्शकों का कहना है कि मनोरंजक तो है, लेकिन इसमें काल्पनिक अधिक है. यही वजह है कि इसमें इतिहास बहुत कम है. बावजूद इसके ‘हीरामंडी’ पाकिस्तान में बहस जरूर पैदा करती है.
पाकिस्तान में भी दर्शक ले रहे रुचि
बात की जाए बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक संजय लीला भंसाली की तो चर्चा और उत्सुकता अधिक बढ़ जाती है. इसमें कोई आश्चर्य की बात भी नहीं है कि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ ने पाकिस्तान के शहर में दर्शकों
के बीच जगह बनाई है. इसके साथ ही प्रशंसा के बीच आलोचना और चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है.
6 वेश्याओं की कहानी है ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’
आठ-एपिसोड के इस भव्य शो में भारत-पाकिस्तान विभाजन के पूर्व लाहौर के रेड लाइट हीरामंडी में छह वेश्याओं की कहानी है- संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’. इसमें सत्ता, प्रतिशोध, स्वामित्व, प्रेम और स्वतंत्रता संग्राम है.
कल्पना अधिक, वास्तविकता है कम
‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसे विशाल कॉस्ट्यूम ड्रामा के निर्देशक के शो को इसकी भव्यता और ग्लैमर के लिए देखा जाना चाहिए. यह अलग बात है कि हीरामंडी की वास्तविकता के साथ शायद ही यह न्याय करता है. कई पाकिस्तानी दर्शकों ने कहा कि यह ठीक है, लेकिन इसमें कल्पना अधिक है और यह इतिहास से काफी दूर है.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की टली रिलीज डेट, लोकसभा चुनाव से है कनेक्शन