Harbhajan Singh Picks Team India For T20 WC: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पांच बेस्ट गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की वकालत की है.
16 May, 2024
Harbhajan Singh Picks Team India For T20 WC: IPL 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. हरभजन सिंह का कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल होने वाली पिचों के मिजाज के बारे में किसी को भी नहीं पता है क्योंकि ये ड्रॉप इन पिच हैं. उनके मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैचों से इसके बारे में थोड़ी जानकारी मिलेगी. हरभजन का कहना है कि मौजूदा कंडीशन के मुताबिक भारतीय टीम को दो स्पिनर और तीन पेसरों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. उनके मुताबिक पिच कैसी भी हो लेकिन हर टीम को उसके मुताबिक खुद को ढालना होगा.
5 बेस्ट प्लेयर पर जताया विश्वास
टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर की शुरूआत न्यूयॉर्क में पांच जून को करेगा. इसके बाद टीम नौ जून को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से न्यूयॉर्क में ही दो-दो हाथ करेगी. हरभजन के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के लिए सही प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ा चैलेंज होगा. इतना ही भज्जी ने सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह और संजू सैमसन पर भी भरोसा जताया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और रवीन्द्र जडेजा को चयन किया है. साथ ही पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी 5 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के रूप में 2 स्पिनरों को शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को चुना है. आपको बता दें टी20 वर्ल्ड का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Neurodegenerative Disease: क्या है न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी, जिससे जूझ रहे हैं ओलंपियन लिंबा राम