Monsoon 2024 : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल देश में अच्छे मानसून का संकेत है. जानें केरल और बाकी राज्यों में कब दस्तक देगा मानसून?
16 May, 2024
Monsoon 2024 : समूचा भारत इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. कुछ राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीट वेव भी परेशान कर रही है. हालांकि, मानसून इस बार समय पर दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में आगामी एक पखवाड़े के दौरान बारिश की वजह से केरल समेत कुछ राज्यों में लोगों को गर्मी के कहर से राहत भी मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, इस साल मानसून वक्त से पहले ही दस्तक दे देगा. 31 मई तक मानसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है वहीं IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अंडमान निकोबार में 19 मई से मानसून की शुरुआत हो जाएगी.
15 जून को MP-गुजरात समेत कई राज्यों में आएगा मानसून
IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून को गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार तक मानसून पहुंच सकता है. इसके अलावा 10 जून तक महाराष्ट्र में भी मानसून दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही 20 मई तक दक्षिण प्रायद्विपीय भारत में तेज बारिश, बिजली कड़कना और तेज हवाओं की संभावना है. 19 मई, 2024 से दक्षिण-पश्चिम के आसपास यानी दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह में मोनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.
इस बार ज्यादा हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में औसत से ज्यादा बारिश की संभावना है. देखा जाए तो ये किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल मौसमी बारिश का औसत 106 प्रतिशत तक हो सकता है. आपको बता दें कि अब भी हमारे देश की 50 प्रतिशत कृति भूमि के पास सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश ही एक विकल्प है. ऐसे में बारिश जलाशयों को भरने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीयों को लेकर जताई चिंता, कहा – राजनीति में आपकी उचित भागीदारी नहीं