Swati Maliwal Indecency Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में गुरुवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता की.
16 May, 2024
Swati Maliwal Indecency Case: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर I.N.D.I.A. गठबंधन के अहम सहयोगी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अहम पत्रकार वार्ता की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए. इस बीच स्वाति मालीवाल के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली और बिना कुछ बोले पत्रकार वार्ता से उठ गए.
Swati Maliwal Indecency Case : संजय सिंह ने उठाया मणिपुर हिंसा का मामला
वहीं, इस दौरान AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र कहते हैं कि ये (प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है. पहलवान बेटियां जब जंतर-मंतर पर लड़ रही थीं तो यही स्वाति मालीवाल जो महिला आयोग की अध्यक्ष थी रात को उनके समर्थन में गई थीं. इस पर पुलिस ने उन्हें घसीट कर मारा था. स्वाति मालीवाल के समर्थन में भाजपा के दिल्ली में हुए प्रदर्शन पर संजय सिंह ने कहा कि AAP हमारा परिवार है.
Swati Maliwal Indecency Case : स्वाति मालीवाल को घसीटने का मुद्दा उठाया
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए. वे (भाजपा) स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें. स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है.