Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल हिंदी सिनेमा के सबसे अच्छे कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. यहां देखें एक्टर की बेस्ट फिल्मों की एक लिस्ट
16 May, 2024
Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल ने अपनी छवि एक ऐसे कलाकार की बनाई है जो वास्तव में एक फुल पैकेज हैं. वो कॉमेडी कर सकते हैं, डांस भी और एक्शन भी. वो एक एक्टर हैं जिनपर नेपोटिज्म को लेकर कभी अंगुली नहीं उठी. इसकी वजह ये है कि विक्की का काम बोलता है. ऐसे में आज यानी 16 मई को विक्की कौशल के जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों पर.
Masaan (मसान)
विक्की कौशल की फिल्म ‘मसान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसे नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया था. विक्की ने इसमें डोम लड़के का किरदार निभाया था, जो शवों को जलाने का काम करता है. विक्की के अलावा पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा और ऋचा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में थे. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Uri: The Surgical Strike (उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक)
2019 में आई फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की कौशल के करियर को नया मोड़ दिया. इस फिल्म के डायलॉग आज भी हिट हैं. वहीं, ये विक्की की सोलो हीरो पहली बड़ी हिट फिल्म भी थी.
Raazi (राजी)
2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजी’ एक जासूसी थ्रिलर है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और आलिया भट्ट ने लीड रोल किया था. जहां विक्की पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के रोल में खूब पसंद किए गए तो वहीं आलिया ने भी एक भारतीय जासूस का किरदार बखूबी निभाया था. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
Sanju (संजू)
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. संजय दत्त की इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में दिखे. विक्की कौशल ने फिल्म में उनके दोस्त कमली का रोल निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Sam Bahadur (सैम बहादुर)
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ पिछले साल रिलीज हुई थी. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है. इस फिल्म की कहानी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है जो भारतीये सेना के लिए आइकन रहे.
यह भी पढ़ेंः Shabana Azmi को मिला बड़ा सम्मान, एक्ट्रेस ने हासिल किया ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ अवॉर्ड