Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक 60 वर्षिय हथिनी ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. यह अदभुद है, ऐसे में आम तौर पर हाथी 50 वर्ष तक ही बच्चे को जन्म दे पाती हैं. 60 वर्ष में बच्चे का होना एक अनोखा मामला है.
16, May, 2024
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मौजूद टाइगर रिजर्व में अनारकली नाम की 60 साल की हथिनी ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. इससे पूरे टाइगर रिजर्व में काफी खुशी का महौल बन गया है.अनारकली को 1978-79 में बिहार के सोनपुर मेले से रेस्क्यू किया गया था. तब उसकी उम्र करीब 13-14 वर्ष की थी. बाद में उसे बांधवगढ़ लाया गया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में टाइगर रिजर्व के उप-संचालक पीके वर्मा ने बुधवार को जानकारी दी कि सुबह 6 बजे अनारकली ने स्वस्थ एक नर बच्चे को जन्म दिया है और दोनों ही स्वस्थ है. बावजूद इसके डॉक्टरों की टीम मां और बच्चे दोनों पर बराबर निगरानी कर हैं.
Bandhavgarh Tiger Reserve: हथिनीयों में 60 वर्ष की उम्र के बाद गर्भधारण मुश्किल
प्रंबधन का कहना है कि बांधवगढ़ न केवल बाघों के लिए बल्कि भालु, तेंदुओं और हाथी के लिए भी जाना जाता है. टाइगर रिजर्व में जानवरों की संख्या बढ़ने से यहां उत्साह बढ़ा देती है. आम तौर पर मादा हाथी की गर्भधारण क्षमता 50 वर्ष तक ही मानी जाती है. हथिनी में 50 वर्ष के बाद फर्टिलिटी कम हो जाती है. यह दुर्लभ कि 60 या उससे अधिक उम्र की मादा हाथी का गर्भधारण होता है. बता दें कि अब तक के अध्ययन में बहुत कम ऐसी मादा हथिनी में 60 वर्ष की उम्र के बाद गर्भधारण की क्षमता हो.
Bandhavgarh Tiger Reserve: अनारकली और बच्चे की बढ़ाई गई सुरक्षा
अनारकली ने अमनाला कैम्प में बच्चे को जन्म दिया है, अनारकली पिछले कुछ महिने से वहीं रखा गया था. डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से हथिनी और बच्चे की अच्छे से जांच कर रही है. इसके अलावा रिजर्व प्रबंधन ने कैम्प की सुरक्षा अधिक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही हाथिनी और बच्चे के निगरानी के लिए बीट गार्ड, चारा कटर और 24 घंटे कैम्प में तैनात कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन टूटने से भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला