President Vladimir Putin Visit China : रूस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद व्लामीर पुतिन पहली बार चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान पश्चिम की तरफ से रूस के ऊपर कई प्रतिबंधों लगाए गए हैं और अब पुतिन चीन की यात्रा से दुनिया में रूस-चीन की एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं.
15 May, 2024
राजेश सिन्हा, लाइव टाइम्स : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) प्रेसिडेंट इलेक्शन के बाद पहली बार चीन की राजकीय यात्रा पर आगामी 16 से 17 मई को जाने वाले हैं. राष्ट्रपति पुतिन यह यात्रा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर कर रहे हैं.
चीन-रूस के बीच हो चुकी ‘नो लिमिट’ साझेदारी
यूक्रेन में रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद चीन की छह महीने से अधिक समय में यह पुतिन की दूसरी यात्रा होगी. चीन और रूस ने फरवरी 2022 में ‘No Limits’ साझेदारी की घोषणा भी की थी, जब पुतिन ने यूक्रेन में आक्रमण से कुछ दिन पहले बीजिंग का दौरा किया था. आपको बताते चले कि पुतिन इस यात्रा के दौरान आर्थिक सहयोग पर चर्चा के लिए चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात करेंगे और इसके अलावा व्यापार और निवेश प्रदर्शनी के लिए चीन के पूर्वोत्तर शहर हार्बिन का भी दौरा करेंगे.
पुतिन चीन से देंगे एकजुटता का संदेश
इस यात्रा के दौरान दोनों नेता ‘रूसी-चीनी आपसी सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों की पहचान करेंगे’ और बैठक के बाद एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर भी करेंगे. रूसी राष्ट्रपति की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब यूक्रेन में रूसी सेना को रोकने के लिए नाटो के देश लगातार दबाव बना रहे हैं. चीन इस युद्ध की शुरुआत से ही रूस का समर्थन करता आया है, ऐसे में जब यूक्रेन की मदद के लिए पश्चिमी देश एक हो रहे हैं, तो पुतिन की यह यात्रा रूस और चीन के बीच एकजुटता दिखाने की कवायद मानी जा रही है.
(लेखक लाइव टाइम्स में असाइनमेंट हेड हैं)
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे ने किया बड़ा एलान, कहा – अगर सत्ता में आए तो गरीबों को मिलेगा 10 किलों फ्री राशन