Thunderstorm Safety Tips: देश की राजधानी दिल्ली के बाद मुंबई में भी आंधी तूफान ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. एक सप्ताह के दौरान आई आंधी ने 16 लोगों की जान ले ली. अकेले मुंबई में 14 लोगों की मौत हो गई.
14 MAY, 2024
Thunderstorm Safety Tips: मुंबई में सोमवार शाम को आई तेज बारिश और आंधी से हाहाकार मच गया. आंधी, अंधड़ और तूफान के दौरान जरा सी भी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है. खासतौर पर तब जब आप घर के बाहर हों. ऐसे में आप खबराएं नहीं. ऐसी स्थिति में खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातों का खास ख्याल रखें.
Thunderstorm Safety Tips: आंधी के लक्षण क्या हैं ?
आंधी के दौरान तेज रफ्तार हवा चलती है और इस दौरान धूल के गुबार दृश्यता (visibility) को कम कर देते हैं. इसके साथ ही चक्रवाती तूफान (Cyclone) के पहले के हिस्से में बारिश नहीं होती है उसे तूफान कहते हैं. गर्मियों के दौरान आंधी आमतौर पर तापमान का दबाव कम होने के कारण आती है. अगर आप आंधी में घर से बाहर कहीं रास्ते में हैं तो किसी पेड़ के नीचे या किसी दीवार के पास जैसी जगह पर न रुकें. कहीं अगर बिजली के खंभों और ऐसी किसी भी जगह से दूरी बनाकर रखें, जहां पर करंट आने का डर हो.
Thunderstorm Safety Tips: तूफान में बचने के लिए क्या करें?
सबसे पहले घर में सारी खिड़कियों, रोशनदानों और दरवाजों को बंद कर लें. इसके अलावा, कांच के दरवाजों या खिड़कियों से दूर रहें. इसके अलावा, घर के सभी स्विच बंद कर दें और स्विच बोर्ड से प्लग्स भी हटा दें.
यह भी पढ़ें : Mumbai Hoarding Collapse : घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 14 ने गंवाई जान, 74 घायल