Haryana News: हरियाणा के भिवानी में बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला. यहां सरकार में पड़े खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने कि मांग को लेकर बारात की तरह सेहरा लगाकर घोड़े पर सवार होकर युवा प्रदर्शन करने पहुंचे.
14 May, 2024
इन नौजवानों ने हरियाणा सरकार में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग को लेकर नकली बारात निकाली है. कुछ नौजवान ने सिर पर सेहरा लगाकर घोड़े पर सवार होकर ये बारात निकाली. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक वो इससे पहले भी कई तरह के जुलूस हरियाणा के दूसरे शहरों में निकाल चुके हैं. चल रहे प्रदर्शनकारी करण का कहना है कि जो प्रोग्राम रखा गया है बेरोजगारों की बारात का रखा गया है. इसमें विभिन्न प्रकार की भर्तीयों से पीडित लोग है जो हरियाणा में सरकारी कर्मचारी बनना चाहते है, सरकारी नौकरी की इच्छा रखते है. यह पूरे हरियाणा प्रदेश से इकट्ठे हुए युवा हैं. इससे पहले भी वो जींद करनाल में ऐसी ही बारात निकाल चुके है. हल न निकलने की वहज से हम भिवानी पहुंचे हैं.
Haryana News: सरकारी विभाग में हजारों पद खाली
गुस्साए प्रदर्शनकारियों का दावा है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सरकारी विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं. अपनी मांगों को लेकर वो कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस पर प्रदर्शनकारी कविता ने बताया कि हमनें ऐसी बहुत सी बारातें निकाली है बहुत प्रोटेस्ट कर लिया लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा, हम बहुत बैरोजगार होके फिजिकली मेंटली बहुत परेशान हो गए है डीजीटी (प्रशिक्षण महानिदेशालय) (DGT) ने क्या किया है? डेड साल से दर दर भटक रहे है सब विधायकों के दरवाजें खट खटा लिए, लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा, मगर अब तो वोट नहीं, अगर जॉब नहीं है तो.
Haryana News: बेरोजगार नौजवानों ने भिवानी में निकाला जुलूस
नौकरी की मांग कर रहे इन बेरोजगार नौजवानों ने भिवानी में जुलूस निकाला और अपनी मांगों की तख्तियां हाथ में लेकर नारेबारी की. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कार्ड बांटकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुलूस में शामिल होने की अपील की थी. हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है.
यह भी पढ़ें : Gujarat News: सौराष्ट्र में बेमौसम की बारिश से भारी नुकसान, किसान में दहशत का माहौल