Narendra Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री मोदी ने वारणसी के कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और यहां पर कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
14 May, 2024
Narendra Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले कलेक्टर ऑफिस में अपना तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरदीप सिंह पुरी समेत कई BJP नेता पीएम मोदी के साथ मौजूद थे.
वरिष्ठ नेता पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
वहीं दूसरी तरफ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और एलजेपी (राम विलास गुट) अध्यक्ष चिराग पासवान भी कलेक्टर कार्यालय पहुंच चुके हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजा की और साथ ही उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी पूजा की.
वाराणसी में किया था रोड शो
पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में रोड शो भी किया था. उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल में शहर के विकास के लिए और ज्यादा कोशिश करने का वादा किया है. इस सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और BSP के अतहर जलाल लारी चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि वारणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें- PM Modi In Varanasi: नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा