Odisha News: ओडिशा के कटक जिले की एक अदालत ने 4 साल पुराने घरेलू हिंसा मामले में अभिनेता से बने लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है.
14 May, 2024
अभिनेता से लोकसभा सांसद बने अनुभव मोहंती के खिलाफ उनकी तलाकशुदा पत्नी के दर्ज कराए गए 4 साल पुराने घरेलू हिंसा मामले में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मोहंती के दूसरी बार पेश होने में विफल होने के बाद वारंट जारी किया. वहीं पुलिस को 23 मई तक एनबीडब्ल्यू (NBW) निष्पादित करने को कहा.
Odisha News: BJD के केंद्रपाड़ा से सांसद रहे स्टार BJP में हुए शामिल
ओडिशा हाई कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में मोहंती को उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी (Varsha Priyadarshini) से तलाक दे दिया था. बीजेडी (BJD) के केंद्रपाड़ा से सांसद रहे स्टार 1 अप्रैल को BJP में शामिल हो गए.
Odisha News: दूसरी बार विफल होने के बाद जारी हुआ वारंट
जानकारी के लिए बता दें कि अदालत ने मोहंती के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 10 मई की तारीख दी गई थी, लेकिन बाद में जब उन्होंने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए कुछ और समय मांगा तो उन्हें 13 मई को अदालत में पेश होने का समय दिया गया. बावजूद इसके मोहंती के दूसरी बार पेश होने में विफल के बाद उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया.
Odisha News: 2005 के तहत हुआ था मामला दर्ज
दरअसल, प्रियदर्शनी ने दिसंबर 2020 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहंती और उनके दो सहयोगियों ने उन्हें अपने पैतृक घर के एक कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद में पुलिस ने उसे बचाया. इसके अलावा बता दें कि पत्नी की शिकायत के आधार पर सांसद मोहंती के खिलाफ आईपीसी (IPC) की कई धाराओं और घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : Mumbai Hoarding Collapse : घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 14 ने गवाई जान, 74 घायल