Lok Sabha Election 2024 : BJP के द्वारा गुरदासपुर से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद सलारिया ने पिछले महीने बगावत कर दी थी. क्योंकि वह निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट के आकांक्षी थे.
13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : गुरदासपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता स्वर्ण सलारिया आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. लुधियाना में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी में शामिल कराया. वहीं BJP की तरफ से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से सलारिया ने AAP की तरफ रुख किया है.
2017 में लड़ा था उप चुनाव
BJP के द्वारा गुरदासपुर से पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारने के बाद सलारिया ने पिछले महीने बगावत कर दी थी. क्योंकि वह निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट के आकांक्षी थे. सलारिया ने तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर सीट से 2017 का उपचुनाव लड़ा था. तीन लाख से ज्यादा वोट मिलने के बाद भी सलारिया कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हार गए.
जाखड़ भी हो गए थे BJP में शामिल
जाखड़ भी कांग्रेस से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. दूसरी तरफ 2022 के विधानसभा चुनाव में आनंदपुर से शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार नितिन नंदा भी आप में शामिल हो गए. उन्हें भी सीएण मान द्वारा शामिल किया गया.