Mumbai Dust storm: मुंबई में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. आंधी इतनी तेज और धूल भरी थी कि दिन में ही रात सा अंधेरा हो गया था.
13 May, 2024
Mumbai Dust storm: मुंबई में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली है. खराब मौसम और धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. आंधी इतनी तेज और धूल भरी थी कि दिन में ही रात सा अंधेरा हो गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 35 लोग जख्मी हो गए हैं. एक अन्य जगहों पर क्रेन गिरने से 7 लोग घायल हो गए.
15 उड़ानों को करना पड़ा डायवर्ट
वहीं, धूल भरी आंधी के कारण सोमवार को मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन एक घंटे से अधिक समय तक निलंबित रहा. निजी हवाईअड्डा संचालक ने यह जानकारी दी है. इसके कारण लगभग 15 उड़ानों को विभिन्न हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा और कुछ उड़ानों के समय में बदलाव कर दिया गया. मेट्रो और लोकल रेल सेवा भी प्रभावित हुई. हालांकि दो घंटे के बाद ही सभी सेवाओं को शुरू कर दिया गया.
66 मिनट के लिए उड़ान को कर दिया गया निलंबि
हवाईअड्डा संचालक ने कहा कि शहर में खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. सीएसएमआईए ने सुरक्षित और सुचारू विमान संचालन सुनिश्चित करने के लिए पिछले सप्ताह ही अपना प्री-मानसून रनवे रखरखाव सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था.
यहां आई धूल भरी आंधी
बता दें कि उपनगर ठाणे, अबंरनाथ, बदलापुर, कल्याण, उल्लासनगर, घाटकोपर, बांद्रा, कुर्ला, धारावी, दादर,माहिम, मुलुंड और विक्रोली में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई. बताया जा रहा है कि 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी का रोड शो जारी, CM योगी भी मौजूद; हजारों की भीड़ में BHU से विश्वनाथ मंदिर तक दिखा शक्ति प्रदर्शन