15 दिसंबर 2023
संसद सुरक्षा चूक मामले में दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे हंगामे की वजह से दोनों सदनों को पहले 2 बजे तक के लिए और फिर सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जैसे ही दोपहर दो बजे शुरू हुई विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। इससे पहले 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास आ गए। कुछ सदस्यों के हाथों में पोस्टर भी थे। विपक्षी सांसद सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान और चर्चा की मांग कर रहे थे।
संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ निलंबित सांसदों समेत तमाम विपक्षी सदस्यों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। सांसद अपने साथ तख्ती लिए हुए नजर आए। आपको बता दें कि सदन में आसन की अवमानना और अनादर के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस और द्रमुक समेत विपक्ष के 13 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।
लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे थे दो शख्स
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के दो व्यक्ति सदन के भीतर कूदकर नारेबाजी और केन से रंग का धुआं फैलाने लगे। जबकि दो लोग संसद के बाहर नारेबाजी और केन से रंगीन धुआं फैलाया।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।