Lok Sabha Election Phase 2024 : दिलीप घोष ने कहा कि देखिए सब जगह सामान्य वोटिंग शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि ये जारी रहेगा. लेकिन कुछ लोग हैं जो सिर्फ अपना रवैया दिखाने के लिए परेशानी पैदा करते हैं.
13 May, 2024
Lok Sabha Election Phase 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दिलीप घोष ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मतदान में गड़बड़ी हो रही है और इसमें कहीं न कहीं पीठासीन अधिकारियों की भी मिलीभगत है.
हमारे एजेंटों को बूथ में नहीं जाने दे रहे
दिलीप घोष बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला TMC के पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद से है. उन्होंने कहा कि देखिए सब जगह सामान्य वोटिंग शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि ये जारी रहेगा. लेकिन कुछ लोग हैं जो सिर्फ अपना रवैया दिखाने के लिए परेशानी पैदा करते हैं. जैसे कि वे हमारे एजेंटों को बूथ में नहीं जाने दे रहे हैं और पीठासीन अधिकारी भी उनका समर्थन कर रहे हैं. इस बारे में मैंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है, लेकिन अगर इससे समाधान नहीं होता है तो मैं मौके पर जाकर इसका समाधान करूंगा.
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35.53 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद बोलपुर में 35.22 प्रतिशत मतदान हुआ. बर्धमान पुरबा (SC) में 33.82 प्रतिशत, राणाघाट (एससी) में 33.23 प्रतिशत, कृष्णानगर में 32.59 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 31.41 प्रतिशत, बीरभूम में 30.45 प्रतिशत, और आसनसोल में 29.99 प्रतिशतमतदान दर्ज किया गया है.