CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल रिजल्ट प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर की लिस्ट नहीं जारी की है.
13 May, 2024
CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं. वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल रिजल्ट प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट नहीं जारी की है. हरियाणा बोर्ड ने भी कुछ ऐसा ही किया था तो चलिए हम आपको बता हैं कि इस बार टॉपर लिस्ट क्यों नहीं जारी की गई है.
जानिए वजह
टॉपर लिस्ट जारी न करने की वजह यह बताई जा रही है कि सीबीएसई टॉपर लिस्ट में अपना नाम न देखकर कई स्टूडेंट्स डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. कई अभिभावक भी अपने बच्चों पर टॉपर लिस्ट में शामिल होने का दबाव बनाते हैं. ऐसे में बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 12वीं टॉपर लिस्ट नहीं जारी की है. इससे पहले हरियाणा बोर्ड ने भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की थी.
87 प्रतिशत छात्र हुए पास
बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है. सोमवार को घोषित किए गए परिणाम में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल लड़कियों के पास होने प्रतिशत 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91.52 फीसदी लड़कियां पास हुई है, वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.12 फीसदी है. इसके अलावा 50 फीसदी ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी पास हो गए हैं.
पिछले साल परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 रहा था.
7126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा
एक अधिकारी ने कहा कि कुल 24068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जबकि 116145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. 1.22 लाख से ज्यादा छात्रों को ‘कम्पार्टमेंट’ में रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस साल ये संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम हुई है. मालूम हो कि इस बार 7126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : CBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ा; ऐसे देखें रिजल्ट