CBSE 10th Board Result 2024 : CBSE ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 10वीं में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है.
13 May, 2024
CBSE 10th Board Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज (13 मई, 2024) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट के अनुसार 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं लड़कियों ने 2.04 प्रतिशत अंकों से लड़कों को पीछे छोड़ दिया.
47 हजार स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
अधिकारियों ने कहा कि 47,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 2.12 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कम्पार्टमेंट’ में रखा गया, जो पिछले साल के मुकाबले मामूली कमी है.
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में 0.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई
CBSE द्वारा जारी किए गए नतीजों की घोषणा के साथ ही बोर्ड ने अतिरिक्त डेटा भी जारी किया है. आधिकारिक अपडेट के अनुसार इस साल 2238827 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2095467 93.60 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष से इसमें 0.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.