15 दिसंबर 2023
राजस्थान में भजन लाल शर्मा ने नए मुख्यमंत्री के तौप पर शपथ ली। जयपुर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजन लाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी। प्रधानमंत्री ने दूसरे पोस्ट में भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई भी दी। दरअसल आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है।
आपको बात दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हुआ है। जिसमें भाजपा ने 115 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।