Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को 93 सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग हो रही है, जबकि पहले फेज का इलेक्शन 19 अप्रैल को, दूसरे फेज का 26 अप्रैल को और तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग हुई थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की कड़ी में 13 मई (सोमवार) को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में राजनेता, अभिनेता और अन्य गणमान्य लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. इस कड़ी में खूंटी लोकसभा सीट पर BJP उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने वोट डाला. श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला वोट किया. हैदराबाद में BJP उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान किया. आंध्र प्रदेश से मंगलागिरी सीट पर जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने भी वोट डाला. इसके अलावा, गुंटूर से तेलुगु देशम पार्टी टीडीपी (TDP) के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने भी किया मतदान.
Khunti Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और BJP उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने खूंटी में लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाई.
Srinagar Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोट डालने पहुंचे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अपनी अंगुली पर अमिट स्याही का निशान लगवाया.
Hyderabad Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हैदराबाद सीट से BJP उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Mangalagiri Lok Sabha Election 2024: जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में मतदान किया. इसके बाद मीडिया को स्याही लगी अंगुली दिखाई.
Guntur Lok Sabha Election 2024: तेलुगु देशम पार्टी टीडीपी (TDP) के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद लोगों को स्याही लगी अंगुली भी दिखाई.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ओपन-कास्ट माइनिंग से घर खोने वालों का चुनाव बहिष्कार