CBSE class 12 results 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 87.98 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
13 May, 2024
CBSE class 12 results 2024 : सीबीएसई ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 87.98 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और पिछले साल के मुकाबले 0.65 प्रतिशत अधिक बच्चे पास हुए हैं. बता दें कि बीते साल 24 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से अधिक नंबर लेकर आए हैं और 1,16,145 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
91 प्रतिशत से ज्यादा गर्ल्स हुईं पास
वहीं गर्ल्स 6.40 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ लड़कों से आगे निकल गए हैं और इस बार 91.52 प्रतिशत से अधिक लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं. 1.22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को ‘कम्पार्टमेंट’ में रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है. इस बार 7,126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए.
कैसे देखें रिजल्ट
सीबीएसई की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इन वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राएं अपना बोर्ड का रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिशन कार्ड की आईडी डालकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे लाइव टाइम्स न्यूज से