Manoj Bajpayee on Bhaiyya Ji: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैजा जी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म के बारे में कई रोचक बातें बताईं.
13 May, 2024
Manoj Bajpayee on Bhaiyya Ji: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही अपनी 100वीं फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘भैया जी’. इन दिनों ‘भैजा जी’ की टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. हाल ही में मनोज ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कई रोचक बातें बताईं. एक्टर
का कहना है कि उन्होंने ‘भैया जी’ में हीरो की भूमिका निभाने के लिए मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना से प्रेरणा ली.
व्यावसायिक फिल्में देखकर हुए बड़े
मनोज ने कहा- ‘मैं व्यावसायिक फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और उस समय के सभी बड़े सितारे, वे मेरी प्रेरणा थे, चाहे वो शत्रु जी (शत्रुघ्न सिन्हा), विनोद खन्ना जी, अमित जी (अमिताभ बच्चन) या जीतेंद्र साहब हों. मुझे पता था कि स्क्रीन पर किरदार को आकर्षक दिखाने के लिए मुझे कुछ चीजें करनी होंगी. ताकि हर कोई भैया जी जैसा व्यक्तित्व बनना चाहे’.
खुद को मानते हैं देसी एक्टर
वहीं, जब सुपरस्टार या एक्शन स्टार जैसे लेबल की बात आती है, तो मनोज बाजपेयी खुद को देसी एक्टर मानते हैं. इस बारे में एक्टर ने कहा- ‘मैं निश्चित रूप से एक देसी अभिनेता हूं… मेरी इच्छा है कि हमारी संस्कृति, गांव और हमारी मिट्टी की कहानी मेन स्ट्रीम सिनेमा में आनी चाहिए. हमारे हीरो को हम जैसा दिखना चाहिए, किसी वेस्टर्न कंट्री जैसा नहीं. हमें अच्छी कहानियों वाली फिल्में बनाने की जरूरत है’.
मनोज के करियर की 100वीं फिल्म
आपको बता दें कि ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है. ये फि्लम 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले कार्की ने मनोज के साथ सिर्फ एक बंदा काफी है पर भी काम किया था.
यह भी पढ़ेंः Ashutosh Rana ने क्यों कहा- ‘मेरे जैसे कलाकारों के लिए ये स्वर्णिम काल है’