Lok Sabha Election 2024 : गृह मंत्री शाह ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ की जगह समान नागरिक संहिता होनी चाहिए या नहीं? वे कहते हैं कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ वापस लाएंगे.
12 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) INC के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता के सामने पांच सवाल रखे हैं और उन पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. शाह ने कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से तीन तलाक को मोदी जी ने खत्म कर दिया, क्या यह अच्छा है या बुरा?
शाह बोले- देश में UCC होना चाहिए या नहीं
गृह मंत्री शाह ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ की जगह समान नागरिक संहिता होनी चाहिए या नहीं? वे कहते हैं कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ वापस लाएंगे. दूसरा मैं उनसे यह भी पूछना चाहता हूं कि आप (प्राण प्रतिष्ठा के बाद) अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं गए, इसका जवाब दीजिए.
राहुल को बताना चाहिए कि अनुच्छेद 370 खत्म करना चाहिए या नहीं
शाह ने कहा आखिरकार राहुल बाबा को रायबरेली के लोगों को बताना चाहिए कि क्या आप अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन करते हैं या नहीं? राहुल बाबा को इन पांच सवालों का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को इन सवालों के जवाब के बाद रायबरेली के लोगों से वोट मांगना चाहिए. बता दें कि राहुल गांधी रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, यह सीट पिछले दो दशकों से उनकी मां सोनिया गांधी की सीट है, जो हाल ही में राज्यसभा में पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें- Amit Shah In Raebareli : अमित शाह का बड़ा बयान कहा- भारत का हिस्सा है PoK, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरता देश