Home National झारखंड सरकार में मंत्री Alamgir Alam को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, PMLA के तहत होगा बयान दर्ज

झारखंड सरकार में मंत्री Alamgir Alam को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, PMLA के तहत होगा बयान दर्ज

by Live Times
0 comment
jharkhand government minister alamgir alam called questioning ED PMLA

ED Summons : 70 वर्षीय आलम को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में ED के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

12 May, 2024

ED Summons : प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को 14 मई को तलब किया है. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते आलम के निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की जब्ती के बाद गिरफ्तार किया था.

PMLA मामले में मंत्री पर हुआ केस दर्ज

सूत्रों ने बताया कि 70 वर्षीय आलम को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में ED के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. मनी लॉन्ड्रिंग जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और रिश्वत के भुगतान से संबंधित है. एजेंसी ने गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की रिमांड की मांग करते हुए यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत को सूचित किया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों की ओर से कमीशन एकत्र किया था और ग्रामीण विभाग में ऊपर से नीचे तक के सरकारी अधिकारी कथित तौर पर शामिल थे.

36.75 करोड़ की गई नकदी जब्त

इस मामले में ED द्वारा नकदी की कुल जब्ती लगभग 36.75 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, क्योंकि एजेंसी ने पिछले मंगलवार को एक ठेकेदार के स्थान से 1.5 करोड़ रुपये के अलावा संजीव कुमार लाल के स्थान से 10.05 लाख रुपये सहित अन्य स्थानों से लगभग 3 करोड़ रुपये जब्त किए थे. ED की छापेमारी के बाद आलमगीर आलम ने खुद को लाल की गतिविधियों से दूर कर लिया था और बताया था कि वह पहले भी राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं.

PM मोदी ने किया था नकदी का जिक्र

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अपने चुनाव अभियान भाषणों के दौरान नकदी के ढेर की जब्ती का उल्लेख किया था. विपक्षी दलों ने दावा किया था कि ED की कार्रवाई उनके नेताओं को निशाना बनाने के केंद्र के अभियान का हिस्सा थी. ED ने कहा कि मामले में ‘वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं’ के नाम सामने आए हैं और इसकी जांच की जा रही है. इसने लाल के साथ ईडी अधिकारियों के साथ रांची में ग्रामीण विकास मंत्रालय में भी तलाशी ली थी.

ये भी पढ़ें- Basantgarh Encounter में शामिल 6 आतंकियों के स्केच जारी, दहशतगर्दों की जानकारी देने पर मिलेगा 10 लाख तक इनाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00