Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस बात की ED या CBI जांच का आदेश देना चाहिए कि क्या अडानी और अंबानी ने उन्हें काला धन भेजा था.
12 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलवार हैं. इसके अलावा वह देश में सामाजिक क्रांति लाने के लिए जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में जातीय जनगणना के माध्यम से देश का एक्स-रे करेगी.
समानता सुनिश्चित करने के लिए जातीय जनगणना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि BJP जहां ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ से मिले ‘नोटों की गिनती’ कर रही है, वहीं उनकी पार्टी समानता सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना कराएगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को अडानी और अंबानी से टेम्पो में नकदी मिल रही है.
10 वर्षों में टेम्पो वाले नोट गिन रहे हैं
कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ से मिले ‘नोटों की गिनती’ कर रहे हैं. जबकि हम ‘जाति जनगणना’ के माध्यम से देश का एक्स-रे करेंगे और हर वर्ग के लिए समान हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने एक पार्टी का विज्ञापन भी साझा किया जो जाति जनगणना मुद्दे पर सरकार पर हमला करता है.
कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में समानता की बात प्रमुखता से रखी
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस बात की ED या CBI जांच का आदेश देना चाहिए कि क्या अडानी और अंबानी ने उन्हें काला धन भेजा था. कांग्रेस ने पीएम मोदी से सामाजिक-आर्थिक जनगणना पर अपने विचार साझा करने को भी कहा है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए देशव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना कराने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- Basantgarh Encounter में शामिल 6 आतंकियों के स्केच जारी, दहशतगर्दों की जानकारी देने पर मिलेगा 10 लाख तक इनाम